नौकरी दिलाने का झांसा देने एवं कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी सैफई / इटावा रेलवे तथा नगर-पालिका में नौकरी दिलाने का झांसा देने एवं कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से विभिन्न फर्जी प्रपत्र एवं अन्य सामाग्री की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी मानसिंह पुत्र बलराम द्वारा थाना सैफई पर तहरीर दी गयी कि अनिल बघेल उर्फ हृदेश एवं रमेश पूर्व प्रधान के द्वारा वादी एवं उसके पड़ोसी वीरेन्द्र, नीलेश, अभिषेक तथा अन्य व्यक्तियों से उनके बेटों की रेलवे एवं नगरपालिका में नौकरी लगवाने का झांसा लगभग 14,00,000/- रूपये की ठगी की गयी है । सूचना पर तत्काल थाना सैफई पर मु0अ0सं0 225/23 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.10.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 225/23 से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल बघेल को ग्राम चतुरी के पास बम्बा पुलिया से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरा एक अन्य साथी रमेश पुत्र बाबूराम फर्जी तरीके से रेलवे व नगरपालिका में लोगों की नौकरी लगवाते हैं तथा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उनसे पैसा वसूलते हैं । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश पुत्र बाबूराम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल बघेल पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम पिडारी थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 40 वर्ष । पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 225/23 धारा 406/420/467/468/471/506/504/506 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरीक्षक मो0 कामिल प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह, का0 सौरभ ।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.