नहर में नहाते समय डूबनें से युवक की मौत 3 घंटे बाद मिली लाश

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | देवी विसर्जन के दौरान एक बार फिर हादसे ने भक्तो सहित पूरे कस्बे को सदमे में डाल दिया|
दरअसल नवरात्री के दसवें दिन आज देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बांदा रोड स्थित नहर में पूर्व के वर्षो की भाती इस वर्ष स्थानीय प्रसाशन द्वारा व्यवस्था की गई थी जिसमे टोकन देकर बारी बारी से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा था | विसर्जन की प्रक्रिया लगभग 11:00 बजे से चल रही थी,लेकिन जैसे ही शाम ढलती गई वैसे ही भीड़ बढ़ने लगी और प्रशाशन द्वारा कराए गए इंतजाम नाकाफी साबित होने लगे |
घटना शाम 4:30 बजे की है जिसमे पता चला है की नीरज गुप्ता पुत्र चुनमुनिया गुप्ता उम्र लगभग 22 वर्ष की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूब जाने से मौत होने की खबर मिली हालाकि समाचार लिखे जाने तक लाश नही मिली है। स्थानीय प्रशाशन गोताखोरों की मदद से लाश की तलाश में लगा है |
आप की जानकारी के लिए बता दे की मृतक के पिता सब्जी की दुकान चलाते हैं मृतक तीन भाई है और लखन कालोनी अतर्रा में रहते है | इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुए है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है | पूरे कस्बे में इस घटना से सन्नाटा पसरा हुआ है |
घटना से नाराज परिजनों ने प्रशाशन पर मौत का आरोप लगाते हुए बांदा प्रयागराज नेशनल हाईवे में धरने पर बैठ गए है समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है और मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अतर्रा सहित अधिकारी मौजूद है, और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.