पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर किया माल्यार्पण

फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर विद्यार्थी चैराहे पर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने संबोधन में कहा की अंग्रेजों से जब भारत देश की आजादी दिलाने के लिए लोग लड़ रहे थे, उस समय पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी प्रताप नामक साप्ताहिक अखबार निकाल कर अपनी कलम की धार से अंग्रेजों के हौसले पस्त करने का काम किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती भी पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो वही फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, महेश सिंह, हरीश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, सुजान सिंह, धीरेंद्र सिंह राणा, अजय सिंह,मुकेश कुमार, अतुल मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वहीं जिला पत्रकार संघ रजिस्टर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाठक मनभावन अवस्थी, विनोद गुप्ता, धीरू श्रीवास्तव, सोनू वर्मा,गोलू पुरवार, धर्मेंद्र सिंह, आर बी चतुर्वेदी, शमशाद खान, मनभावन अवस्थी, आरबी चतुर्वेदी, पंकज मौर्या, गुड्डू राय,सुनील मौर्य, संजीव श्रीवास्तव,शाहिद अली, जतिन द्विवेदी, अरुण कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे। वही पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा के नेतृत्व में भी विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर दिलीप सैनी, संदीप केसरवानी, शुभम, नितेश श्रीवास्तव, महेश मिश्रा, जर्रेयाब खान सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे। तो वहीं जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित एक लॉज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी सी इंदुमती तथा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके पत्रकार एकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर स्वामी श्याम लाल कंचन, वसीम अख्तर,शमशाद खान, रईस उद्दीन, अतीक अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वही उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर फतेहपुर जनपद में अपनी कलम की धार से जनपद को नया मुकाम देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रकल्प प्रभारी प्रवीण प्रसून ने वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी सहित अन्य पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.