उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में जिलाध्यक्ष शिवचंद शुक्ला के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारत में केवल 100 कॉरपोरेट घराने ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार कर रहे हैं। भारतवर्ष के सात करोड़ खुदरा व्यापारी उनके सात करोड़ कर्मचारी और उनके परिवार जनों को मिलाकर कुल 70 करोड लोगों का जीवन बर्बाद करने का काम कुछ लोग कर रहे हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में घातक प्रभाव पड़ेगा। केवल कुछ घरानों को खुश करने के लिए 70 करोड़ के जीवन को बर्बाद नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को सरकार तत्काल समाप्त करें। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी वर्ग की सुविधा और सम्मान बढ़ाने के लिए व्यापार मंडल सदैव प्रयासरत है। आयकर छूट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख करने आयकर में 80 सी की छूट डेढ़ लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने एवं आयकर दाता व्यापारियों को विदेश की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग भी व्यापार मंडल निरंतर 10 वर्षों से कर रहा है। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग किया तथा व्यापारी पेंशन 3000 प्रति माह से बढ़कर 40000 प्रतिमाह किए जाने के भी मांग किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, खागा नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, अतुल साहू, कैसर अब्बास, अनुपम शुक्ला, दीपक साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.