-शारीरिक, मानसिक एवम सामाजिक विकास छलांग से संभवः अभिषेक त्रिवेदी
-छात्राओं को खेलों से ही किया जा सकता और सशक्तः स्मिता सिंह
फतेहपुर। ईएलएमएस एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा नारी स्मिता फाउंडेशन के तत्वावधान में फतेहपुर जनपद के तेलियानी एवं भिटौरा ब्लॉक में चलाए जा रहे छलांग प्रोजेक्ट के तहत तेलियानी ब्लाक के बिलंदपुर विद्यालय में भव्य रूप से उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।उनके साथ निपुण भारत के राहुल शर्मा जी भी रहे। सचिव स्मिता सिंह ने बताया कि छलांग प्रोजेक्ट आकांक्षी जनपदों में चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से बच्चों को अधिक शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ मानसिक एवं सामाजिक दक्षता प्रदान किया जाएगा। वही उद्घाटन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को खेल के साथ-साथ सामाजिकता के क्षेत्र में भी अग्रणी रहने की सीख दी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थी अधिक से अधिक खेलों के प्रति रुझान लेगा। जिससे राष्ट्रवाद के साथ-साथ सामाजिकता भी स्वभाव में आयेगा। इसके उपरांत खिलाड़ियों से परिचय करते हुए अतिथियों ने रिले रेस, हैंड करचीफ स्नैचिंग समेत अन्य खेलों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट मैनेजर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों के उत्तरोत्तर विकास की बात कही। इस अवसर पर अदीप सिंह ने भी छलांग प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के ड्रॉप आउट में भी कमी आएगी। इस मौके पर फील्ड कोऑर्डिनेटर ऋषभ शुक्ला, आशुतोष कुमार, अमित कुमार, प्रियम गुप्ता, खेल अनुदेशक प्रभा, नेहा, सुषमा, प्रेमवती, आकांक्षा समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।