फतेहपुर। चांदपुर थाना के धमना खुर्द के प्रधान सत्यनारायण पटेल पुत्र स्वर्गीय पंथनाथ ने जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की वह पांचवीं बार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुआ है। चुनाव में पराजय के कारण कुछ लोग रंजिश मानते चले आ रहे हैं तथा ग्राम पंचायत के प्रत्येक विकास कार्य में अडंगा डालते हुए सभी कामों के संबंध में झूठी शिकायतें करते रहते हैं। किंतु जांच में उनके द्वारा की गई शिकायतें सही नहीं पाई जाती जिससे वह प्रार्थी को अपने अराजक सहयोगियों के साथ मिलकर शारीरिक क्षति पहुंचाने एवं राजनीतिक दबाव के जरिए उत्पीड़न करने तथा जेल भिजवाने के प्रयास में रहते हैं। इसी के चलते 19 अक्टूबर को करीब 12.30 बजे दिन में जब प्रार्थी विकास कार्यों की जांच के संबंध में अधिकारियों के ना आने के कारण पंचायत घर से कागजात लेकर घर जा रहा था और जैसे ही गांव के चैराहे पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे पांच लोगों ने प्रार्थी की गाड़ी रोक कर जबरन प्रार्थी को उतार कर लाठी डंडों एवं चाकू से जान से मारने की नीयत से प्राण घातक हमला किया। जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटे आई। इस दौरान प्रार्थी ने तत्काल चांदपुर थाने में सूचना दिया। जिस पर प्रार्थी का प्रार्थना पत्र लेकर प्रार्थी को पुलिस के साथ मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल अमौली भेजा गया। जहां डॉक्टरी मुआयना व प्रारंभिक उपचार के बाद 19 अक्टूबर को ही प्रार्थी को सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्रार्थी का उपचार कर सीटी स्कैन करने के लिए प्रयागराज रेफर किया गया। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से चांदपुर थाने की पुलिस से निष्पक्ष विवेचना किए जाने एवं प्रार्थी का उत्पीड़न रोके जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर नदीम उद्दीन पप्पू, उदय सिंह मौर्य, भोला द्विवेदी, उमाशंकर लोधी, मनोज मौर्य, सूरजपाल, सुनील उमराव, सिद्धार्थ पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।