विजय यात्रा व भरत मिलाप के साथ दशहरा महोत्सव का समापन

बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव 2023 मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की विजय यात्रा तथा भारत मिलाप के साथ समाप्त हो गया इस मौके पर दशहरा महोत्सव में सहयोग करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया इसके अलावा मेला कमेटी के अध्यक्ष का भी फूलमाला पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। नगर के रामलीला मैदान में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाला पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव 2023 गुरुवार की देर रात विजय यात्रा और भरत मिलाप के साथ समाप्त हो गया मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की विजय यात्रा नगर के मोहल्ला महजनी गली से प्रारंभ हुई यहां से विजय यात्रा बजरिया खजुहा चैराहा मुगल रोड होते हुए ललौली चैराहा पहुंची जहां से ललौली चैराहे से विजय यात्रा ललौली रोड होते हुए श्री कैलाश शिव मंदिर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद विजय यात्रा वापस गाजे बाजे के साथ रामलीला मैदान में समाप्त हुई विजय यात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा हुई और जय जय श्री राम के नारे लगे वहीं श्री रामलीला मैदान में विजय यात्रा की पहुंचने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तथा उनके भाई भरत के बीच मिलाप हुआ जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा देर रात तक मंचन किया गया इस मौके पर रामलीला कमेटी द्वारा पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित् किया गया इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता का फूल माला पहना कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक मंडल के गोपाल जी गुप्ता, राम कुमार साह,ू अशोक गुप्ता, महामंत्री दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा, पुरुषोत्तम ओमर, मंत्री कुलवंत सिंह, मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता, रामलीला कमेटी संयोजक अध्यक्ष राधा साहू के अलावा रघुपाल सिंह चैहान, डॉक्टर पंकज अवस्थी, महेंद्र सिंह परिहार, लोकनाथ पांड,े धर्मेंद्र यादव, अनूप अग्रवाल, नवीन सिंह चैहान, राम कुमार गुप्ता, ऋषि धर गुप्ता, विजय सविता, चंद्र प्रकाश, चंदू उदय उर्फ छोटू, अतुल द्विवेदी, विनय तिवारी, मोना ओमर, रोशन दुबे, दिनेश सोनकर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.