कुरारा । विकासखंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें चार शिकायते आईं। इनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
विकासखंड क्षेत्र के पारा गांव में बीडीओ विपिन गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गांव निवासी गोविंद ने विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की। जिस पर उसे बताया गया कि उनकी शिकायत संबंधित विभाग को भेजे कर निस्तारण कराया जाएगा। इसी तरह लहरा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में तीन शिकायतें आईं। जिनमें बिंदा ने शौचालय की मांग की। जिस पर उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया। श्रीराम ने वृद्धा पेंशन दिलाने को कहा। जिस पर उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। रामस्वरूप ने हैंडपंप मरम्मत की शिकायत की। जिस पर मरम्मत के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। ग्राम चौपाल में पारा प्रधान संतोष विश्वकर्मा, लहरा प्रधान नीतू सिंह, एएनएम, सचिव बलजीत, आंगनवाड़ी व गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।