हमीरपुर। बाएफ के तत्वावधान में विकासखंड मौदहा के पढोरी में जल आधारित विकास के दृष्टिगत टिकाऊ कृषि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाएफ के नार्थ रीजनल डायरेक्टर डा. रविराज जाधव ने किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत स्प्रिंकलर से सिंचाई को बढ़ावा देना, मचान विधि से खेती करना, हरे चारे के उत्पादन के साथ छोटे चेकडैमों का निर्माण कार्य करना है। उन्होंने बाएफ द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एचडीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित सिंह द्वारा बाएफ के कार्यों मे पूर्ण रूप से सहयोग देने का वादा किया गया। बाएफ के वामन कुलकर्णी ने बताया कि स्प्रिंकलर से सिंचाई करना, मचान विधि से खेती करना, हरे चारे का उत्पादन करना व छोटे चेकडैम का निर्माण करना जल आधारित विकास का स्पष्ट संकेत हैं। कार्यक्रम में पढोरी, खैरी, गहरौलीखुर्द, डीहा डेरा व पासुन के किसानों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पढ़ोरी, ग्राम प्रधान खैरी, ग्राम प्रधान गहरौली खुर्द सहित एचडीबी व बायफ की टीम मौजूद रही।