नौकरी के नाम पर ठगी करने का युवाओं ने लगाया आरोप

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा। अच्छी नौकरी और बढ़िया वेतन का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को ठगने का प्रयास करने वाली कंपनियों की इस समय भरमार लगी हुई। रोजगार की तलाश घूम रहे युवा नौकरी का नाम सुनते ही दौड़े चले जाते हैं ,और इसी मजबूरी का फायदा उठाकर अनेक फ्रॉड कंपनियां युवाओं के साथ आए दिन धोखाधड़ी करती रहती है।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है विकासखंड नरैनी के प्रांगण में जेडीएस सुरक्षा कंपनी जो कि अपने आप को नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी बताती है में। सुरक्षागार्ड एवं सुपरवाइजर के पदों पर रोजगारमेले का आयोजन किया जिसमें पहुंचे युवाओं ने आरोप लगाया की जानकारी छुपा कर गलत तरीके से नौकरी का झांसा दिया गया और इसके बाद हमें बुलाकर गलत तरीके से पैसा ऐठने का काम कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा था। नरैनी कोतवाल के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि ब्लाक नरैनी में जीडीएक्स सिक्योरिटी नोएडा द्वारा सुरक्षाकर्मी पद हेतु पंजीयन शिविर आयोजित हुआ था ,जो कि जिला विकास अधिकारी के पत्रांक संख्या 885 दिनांक 21/10/2023 में ब्लॉक के द्वारा सूचना दी गई जिसमें संलग्न जानकारी में 250 रुपए फॉर्म फीस की जानकारी प्राप्त हुई लेकिन जब युवा साक्षात्कार के लिए ब्लॉक आए तो कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रेनिंग और अन्य खर्चे के नाम पर ₹8000 से 11500 तक की मांग की जिस पर युवाओं ने विरोध जताया और मामले की शिकायत कोतवाली में लिखित रूप से दी। जेडीए सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से कर्मचारी रामकृष्ण पुत्र राम सजीवन सिंह निवासी गोपाल नगर कानपुर पर विधिक कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र कोतवाली नरैनी में दिया गया। प्रार्थना पत्र देने वाले प्रमोद कुमार, रामलाल यादव, पवन कुमार ,आदि लोगों ने बताया की कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी को छुपा करके दूर दराज से युवाओं को ब्लॉक परिसर में बुलाया गया और बुलाने के बाद ट्रेनिंग और खर्च के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था। जिसका विरोध करने पर कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा रौब दिखाया गया जिससे सभी छात्र एकत्र होकर के कंपनी के प्रतिनिधि के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए और कंपनी प्रतिनिधि को जेल भेजा जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.