सपाईयों ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

 

बांदा। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया नगर बांदा में महर्षि वाल्मीकि जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इसके उपरांत बाल्मिकी बस्ती खाई पार पहुंच कर बाल्मिकी समाज के लोगों के बीच माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर महर्षि बाल्मीकि जी को याद किया, और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने कहा वाल्मीकि जी ने 24000 श्लोक संस्कृत में रामायण की रचना की और प्रसिद्ध रचयिता बने जिससे आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हुए। महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रची रामायण वाल्मीकि रामायण कहलाई। रामायण एक महाकाव्य है जो कि श्री राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से परिचित करवाता है । पूर्व सांसद विशंभर निषाद जी ने बाल्मिक जी के बारे में कहा कि वह एक ऐसी ऋषि मुनि थे जो लव और कुश को ऐसी शिक्षा दी कि उन्होंने श्री राम की चतुरंगी सेना को भी बिछिप्त करने का काम किया जिला अध्यक्ष मकसूदन कुशवाहा जी ने भी बताया देश के महान ऋषि मुनियों में वाल्मीकि जी एक ऐसे ऋषि मुनि थे जिन्होंने रामायण की रचना की और पहले यह चोरी डकैती का काम करते थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मकसूदन कुशवाहा जी साथी उपस्थित कालका बाल्मिकी,पूर्व संसद विशंभर निषाद आमिर खान मन्नी, विदित त्रिपाठी, निलेश श्रीवास, इजाज खान, नासिर खान, दीपक गुप्ता, हरिश्चंद्र सोनकर, अबरार खान एवं सभी सम्मानित समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.