खनन माफियाओं की दबंगई आई सामने बिकलांग की जमीन पर किया जबरिया कब्जा

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। प्रशासनिक लचर ब्यवस्था का फायदा उठाकर खनन माफियाओं के हौसले हुये बुलंद! निरंकुश ठेकेदार द्वारा जबरिया कब्जा कर निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रक! विरोध करने पर भूमि स्वामी को मिल रही सरेआम धमकी!शारीरिक विकलांगता का फायदा उठा जबरिया कराये स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर! न्याय पाने की आस में जिलाधिकारी की शरण पहुंचा रामप्रसाद!
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद की कनवारा खदान खण्ड-5 का है यहाँ पर बालू खनन ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों के खेतों पर दबंगई के साथ जबरिया कब्जा करने का आरोप लगाया गया है जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा जिले की कमान संम्भाले न्याय प्रिय, तेजतर्रार जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल से की गयी है! यहाँ के निवासी रामप्रसाद पुत्र गोपीनाथ ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुये बताया की मैं और मेरे दो बेटे पूर्ण रुप से शारीरिक बिकलांग हैं मैं स्वयं चलने फिरने में असमर्थ हूँ तथा मेरी आंखों में भी कम दिखाई देता है!मेरी गाँव में ही केन नदी के पास ही बांगर भूमिधरी जमीन है जिसका गाटा सं० 2246 है जिसपर यहाँ पर ठेकेदार द्वारा गाँव के ही एक ब्यक्ति के पट्टे की जमीन पर खनन करवा रहे ठेकेदार ने दबंगई के साथ मेरी उक्त भूमिधरी बांगर जमीन पर जबरिया रास्ता बनाकर दिन रात ओवरलोड ट्रकों की निकासी करने पर अमादा है प्रार्थी ने जब विरोध किया तो एक दिन मेरी विकलांग कमजोर आंखों का फायदा उठा कर मुझे धमकाते हुये जबरदस्ती एक कागज पर मुझसे हस्ताक्षर करवा लिये मुझे तो तब पता चला जब मेरे उक्त भूमिधरी खेत से रास्ता बनाते हुये ट्रक का आवागमन कराया जाने लगा जिसके लिये मेरे द्वारा मना करने पर उक्त दबंग आयेदिन मुझे धमकाता है और बिना मेरी सहमति के अवैध कब्जा करलिया है जिससे मैं ना मेरा परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा है! अब ऐसे में देखना यह है की गरीबों के मशीहा कहे जाने वाले हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान योगी जी महाराज एवं जिले की कर्मठ, न्यायप्रिय, तेजतर्रार जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल द्वारा पीड़ित को न्याय मिल पाता है अथवा उसकी शारीरिक विकलांगता का फायदा उठाते हुये दबंग ठेकेदार अपने मकसद में बेखौफ कामयाब रहते हुये गरीबों का हक छीनकर मनमानी कर अपनी दबंगई कायम रख पाता है जिसका फैसला अभी बाकी है!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.