फतेहपुर। दीपावली त्योहार को लेकर उपजिलाअधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने नगर व तहसील क्षेत्र के आतिशबाजी दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लाइसेंस व अन्य चीजे चेक किया और जिसके पास लाइसेंस नहीं है उन्हें हटाने के आदेश दिए और लाइसेंस धारकों को आग बुझाने के सभी यंत्र रखने के निर्देश दिये। रविवार को आगामी 12 नवंबर को होने वाली दीपावली के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव तथा क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने नगर व तहसील क्षेत्र गांव अमेना, रारीखुर्द, सहित अन्य जगहों का आतिशबाजी की कई दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि जिस भी दुकानदार के पास लाइसेंस हो वह तुरंत बालू, फायर एक्टिंगयुसर तथा आग बुझाने के लिए अन्य सामान की चीजे मौजूद रखें जिससे किसी भी घटना में सहयोग मिल सके अगर किसी के पास नहीं हुई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और घटना का वह स्वयं जिम्मेदार होगा। वही क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने कहा की जिस भी आतिशबाज दुकानदार के पास लाइसेंस न हो वह तुरंत हटा ले या तो फिर लाइसेंस बनवा लें अगर किसी के पास लाइसेंस नहीं मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।