चीन: बंदरों की वजह से कई बार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ये न केवल लोगों का सामान चोरी करते हैं बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं. ऐसा ही कुछ एक तीन साल की बच्ची के साथ हुआ. उसे एक बंदर उसके माता पिता के सामने से उठाकर ले गया. मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत का है. जब बच्ची के माता पिता खेतों में काम कर रहे थे, तभी वहां एक बंदर आया. वो उसे उठाकर ले गया. बच्ची को काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
परिवार को उसे ढूंढने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने पहाड़ी रास्तों पर खूब तलाश की. काफी तलाश के बाद बच्ची पुलिस को मिली. बच्ची को पहाड़ी पर फेंक दिया गया था. वो चट्टान के किनारे पर मिली. गनीमत थी कि उसे कोई चोट नहीं आई. वो यहां झाड़ियों में पड़ी थी. बच्ची के लियू नामक पिता ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटी को पेड़ की छाया में बिठाया था. उनका ध्यान कुछ सेकंड के लिए हटा और तब तक वो वहां से गायब थी.