सड़क किनारे उगी झाड़ियां दुर्घटनाओं को दे रही है दावत

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मनोज पटेल

 

मिर्ज़ापुर । क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे उगीं झाड़ियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। हाल ही के दिनों में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग पटरी पर उगीं झाड़ियां की साफ सफाई नहीं कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने झाड़ियां की सफाई कराकर सड़क की पटरी बनाएं बनवाए जाने की मांग की राजगढ़ चुनार मार्ग पहाड़ी होने के कारण सड़क पर कई जगह मोड तथा उतर चढ़ाव है। वहीं सड़क के दोनों तरफ पटरी पर उगे झाड़ियां सड़क के किनारे को पूरी तरह से ढक रही है। इससे मोड पर सड़क साफ दिखाई नहीं देने से दुर्घटनाओं का सबक बना रहता है। जंगली क्षेत्र होने के कारण झाड़ियां में छिपे नीलगाय तथा छुट्टी मवेशी भी दिखाई नहीं देते और अचानक सड़क पर आ जाते हैं। इससे अब तक कई मोटरसाइकिल सवार टकराकर गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद लोग निर्माण विभाग झाड़ियां को साफ नहीं कर रहा है। यहां तक की हर घर नल योजना द्वारा खोदे गए गड्ढो पर भी झाड़ियां उगी है ,जो राहगीरों को दिखाई नहीं देती है यदि राहगीर वाहन लेकर पटरी पर उतरते हैं तो दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। क्षेत्र के लोगों राकेश कुमार, बबलू, संदीप, रविंदर, अमित, वीरेंद्र कुमार, ने जिला अधिकारी से सड़क पर फैली झाड़ियां को साफ करने की मांग की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.