करीब एक माह तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राठ (हमीरपुर)। नगर के ऐतिहासिक रामलीला मेला का शुभारम्भ शनिवार को छोटी बारात के साथ हो गया था बीते दिवस रामलीला मंच श्रीगणेश पूजन के साथ नारद मोह की सुुंदर लीला रामलीला कलाकारों द्वारा सम्पन्न की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शन रामलीला परिसर में मौजूद रहे।
मालूम हो कि शनिवार को पूर्णिमा पर करीब एक माह चलने वाले नगर के रामलीला मेले का शुभारम्भ भगवान शंकर की छोटी बारात के साथ हो गया था। बीती रविवार की रात्रि रामलीला मंच रामलीला कलाकारों द्वारा श्रीगणेश पूजन एवं नारद मोह की आकर्षक प्रस्तुति की गई। श्री रामलीला संस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पं. वीरनारायण बुधौलिया एवं मंत्री पं. सुरेश कुमार खेवरिया ने भगवान गणेश का पूजन किया और रामलीला का शुभारम्भ कराया। करीब एक माह तक चलने वाले भव्य रामलीला मेला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सही तौर पर मेला पंचमी को श्री रामचंद्र जी की बड़ी बारात के साथ शुरु होगा। रामलीला मंच पर प्रस्तुत नारद मोह देखने वाले दर्शकों भी भारी संख्या में भीड़ परिसर में मौजूद रही।