कस्बे के पुराने अस्पताल परिसर में संचालित हुआ अस्पताल

 
मौदहा । शासन ने आम जनमानस तक अच्छी व सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब निकटतम स्थान पर नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की हैं। सोमवार से कस्बे के पुराने अस्पताल परिसर के एक भवन का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गीतम सिंह ने किया।
 
सीएमओ ने बताया कि यह योजना शासन स्तर से शुरू है। इसका अलग से बजट तथा कर्मचारी शासन से ही आते हैं। फिलहाल यहां डॉ.शानिद की नियुक्ति के साथ ही दो स्टाफ शासन से नियुक्त किए गए हैं। कहा कि फार्मासिस्ट सहित लैब टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों की व्यवस्था फिलहाल उनके स्तर से की जा रही है। शासन स्तर से नियुक्ति होने पर सभी कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल तो बेड शहरी क्षेत्र के अस्पताल में संचालित होने पर है। पहले कभी यह कस्बे का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ करता था। जिसकी बिल्डिंग अब खंडहर हो चुकी है, लेकिन इसी परिसर में एक बड़े चिकित्सीय आवास में यह  संचालित हुआ है। शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के मंडली सलाहकार डॉ.डीपी सिंह ने बताया कि फिलहाल हमीरपुर और राठ के बाद यह तीसरा शहरी स्वास्थ्य केंद्र है। सरीला और गोहांड में भी शीघ्र स्थापना होगी। वहीं मौदहा व हमीरपुर राठ में इसके अलावा भी बजट आने के बाद एक-एक और शहरी अस्पताल जनमानस की सेवा के लिए संचालित होंगे। कस्बे के मध्य हैदरगंज, हुसैनगंज, पूर्वी तरौस इत्यादि के लोगों को दो किमी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। अब खांसी, बुखार, जुकाम और छोटे-छोटे मर्ज के लिए अपने निकट ही वह निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ दवाएं भी पा सकेंगे। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेश चंद्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.रजत रंजन तिवारी व अस्पताल में प्रथम नियुक्ति पर आए डॉ शाहिद मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.