फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के एकारी गाँव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल धान की क्राप कटिंग कर एडीएम ने अपने सामने तौल कराई। तौल कराकर एक हेक्टेयर में उत्पादन का आंकड़ा लिया। जानकारी के अनुसार एकारी गांव में एडीएम अविनाश त्रिपाठी सूरजकली व इस्लाम के खेत पंहुचे। जहां खरीफ की धान की फसल को अपने सामने कटिंग कराई। इसके बाद तौल कराई। साथ में फसल बीमा कंपनी यूनिवर्स साम्पो के हसवा प्रभारी शैलेंद्र द्विवेदी, जिला सांख्यिकीय अधिकारी रूपेश कुमार ने खेत में धान की नाप तौल करवाया गया। क्राप कटिंग के दौरान एक हेक्टेयर में 54 कुंतल धान की उपज निकली। एडीएम ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रीमियम जमा करना पड़ता है। साल में दो बार इसके लिए प्रीमियर जमा होता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान सुरक्षित रहते हैं। ग्राम प्रधान पति कमल साहू ने एडीएम का स्वागत किया। साथ ही अन्य समस्यायों को अवगत कराया। इस मौके पर कानूनगो तिलकदत्त मिश्रा, लेखपाल रामदयाल भी रहे।
बिजली विभाग की लापरवाही किसानों ने बताई
हसवा। एडीएम से ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ्ते पहले एक महिला सूरजकली पत्नी घूरेलाल लोधी हाईटेंशन लाइन से मरणासन्न हो गयी थी। तार छह फिट की दूरी पर लटक रहे हैं।सर पर बोझ रखकर किसान नही निकल सकते हैं। 11 हजार लाइन के तार एकदम जर्जर हैं। जिससे आये दिन हादसे टलते रहते हैं। एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने जिला सांख्यिकीय अधिकारी रूपेश को मामले की जांच करने को कहा है। यहा पर लतीफपुर उपकेंद्र से बिजली सप्लाई होती है।