किसी भी दशा में पट्टाधारकों का शोषण न होने पाये: डीएम

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे स्वीकृत मोरम खनन पट्टाधारकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक मे समस्त पट्टाधारकों से पट्टा संचालन मे आने वाली कठिनाइयों के सम्बन्ध में विस्तृतरूप से चर्चा की गई। पट्टाधारकों द्वारा मुख्यरूप से अवगत कराया गया कि ग्राम अढ़ावल मे स्वीकृत मोरम खनन पट्टे पर आने-जाने वाले रास्ते पर अनाधिकृत रूप से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा किसानों से उनकी जमीन का एग्रीमेन्ट कर पट्टधारक से धनराशि की मॉग की जाती है एवं खनिज लदे वाहनों की निकासी हेतु प्रति वाहन 300 से 400 रूपये की माँग की जाती है, जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जाफरगंज को सयुक्त रूप से निर्देशित किया कि रास्ते के नाम पर किसी भी दशा में पट्टाधारकों का शोषण न होने पाये तथा जिन किसानों की जमीन रास्ते के लिए पट्टेधारक उपयोग करते हैं, उन किसानों के खेत की पैमाइश कर, जो उनका उचित मुआवजा बनता है, वह तहसील/उप जिलाधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित किसानों को दिलाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी वाहन जो उपखनिज का परिवहन करते हैं, बिना माइन टैंग के संचालित न होने पाये, साथ ही जिन वाहनों में नम्बर प्लेट से छेड़छाड़ किया जाता है उनके विरूद्ध भी परिवहन विभाग कठोरतम कार्यवाही करे। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित पट्टों मे किश्त की बकाया धनराशि की भी समीक्षा की गई एवं उनके द्वारा समस्त पट्टाधारक, जिनकी किश्त माह जून, 2023 अक्टूबर, 2023 या अन्य कोई पूर्व की धनराशि बकाया हो, तत्काल जमा करने के निर्देश देते हुये स्वीकृत पट्टों को संचालित करने के निर्देश दिये गये। खान अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान जनपद मे मात्र 01 खनन पट्टा संचालित हो पाया है। 02 खनन पट्टा क्षेत्रों मे पानी भरा होने के कारण पट्टे संचालित नही हो पाये हैं, उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि खनन क्षेत्रों में पानी भरा होने के सम्बन्ध मे संयुक्त जाँच सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं खान अधिकारी द्वारा कर ली जाये एवं तत्काल उक्त की आख्या अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की जाये। समीक्षा बैठक के अन्त मे जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन/अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष प्रवर्तन दल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी जाफरगंज एवं खान अधिकारी एवं समस्त पट्टाधारक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.