मरौली बालू खदान खंण्ड 5 के संचालक का अत्याचार, किसान कर रहा त्राहिमाम

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

_________
-विगत दिनों खदान के पकड़े गए थे अवैध परिवहन करते ट्रक

-इसी खदान से निकले ट्रक के ड्राइवर ने चलती गाड़ी से होमगार्ड को फेंका था नीचे

प्रशासन की कार्रवाई के बाद बंद हो गई थी खदान

-मरौली खदान खंण्ड 5 में जारी है शक्ति सिंह का शक्ति प्रदर्शन
_________

बांदा। जिले में इन दिनों बालू खदानों की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही किसानों की परेशानी की भी शुरुआत हो गई है। दरअसल जिलाधिकारी कार्यालय एक किसान शिकायत लेकर पहुंचा जिसने मरौली बालू खदान खंण्ड संख्या 5 के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं । आपको बताते चले की यह वही खदान है जिसमें बीते दिनो देर रात प्रशासन ने छापेमारी की थी जहां से बिना रवन्ने के कई ओवरलोड ट्रक पकड़े थे। इसी दौरान चलते ट्रक से होमगार्ड को नीचे फेंक कर ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी और इसी के बाद खदान कुछ दिनों के लिए बंद हो गई थी। सुनने को यहां तक मिला है की इस खदान में जावेद नाम का बालू माफिया भी बैकडोर से सामिल है जिस पर सीबीआई की तलवार लटक रही है और इसी जावेद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भी नजर है लेकिन यह इतना सातिर बताया जाता है की इसके बाद भी यह खदानों में सामिल रहता है और कोई साबित भी नहीं कर पाता है। इसके भाई और कई रिश्तेदार अवैध खनन और अवैध परिवहन में पकड़े जा चुके हैं बाइट वर्ष ही जालौन में इसके भाई और रिश्तेदार पकड़े गए थे। वहीं यह भी सूचना मिली है की इसी का गुर्गा जो प्रधान वह गांव वालों किसने की भूमि को नष्ट करवाता है आप पास गांव के प्रधान रहते है और इस पर कई क्रिमनल मुकदमे भी दर्ज हैं वही रास्ते का काम देख रहा है जो किसानों को धमकाता है और बिना सहमति के जबरन खेत में रास्ता बनाकर परिवहन करा रहा है और किसान के खेत बर्बाद कर रहा है।
आपको बता दें की मटौन्ध थाना अंतर्गत मरौली गांव मुस्लिम बहुल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है इसी वजह से किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है मैनेजमेंट देख रहे शक्ति सिंह अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं आज एक किसान कौशल किशोर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जिसने शिकायत करते हुए बताया की मरौली बालू खदान खंड संख्या पांच के संचालक जबरन दो साल से उसके खेत से परिवहन कर रहे हैं जिस पर उसकी सहमति नहीं है गाघी जी के दम पर और दबंगई के दम पर परिवहन किया जा रहा है रोकने पर मारने की धमकी दी जा रही है इसकी शिकायत वह दो सालों से करता आ रहा है लेकिन यह जांच का विषय है कहीं गांधी जी का मोटा चश्मा की वजह से किसने की दुर्दशा प्रशासन को सुनवाई नहीं होतो है। वहीं उसने यह भी बताया की जिलाधिकारी ने नाप कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.