फतेहपुर। शहर के पटेल नगर चैराहे में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर तमाम अलग-अलग संगठनों के लोगों ने माल्यार्पण किया और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया तथा राष्ट्रगान भी गया गया। इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली गई तो गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। वही इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, अधिवक्ता बलिराज उमराव, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष केपी सिंह एडवोकेट, देवेंद्र पटेल सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, अपर्णा सिंह गौतम, कुलदीप सिंह भदोरिया, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, पुष्पा पासवान, रेखा सरोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
वही अखंड भारत के शिल्पी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पटेल नगर चैराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद स्वल्पाहार वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात् शाम 6 बजे ढोल नगाड़े के साथ 562 दीपो के साथ भव्य दीपोत्सव का आयोजन करके सरदार साहब के विशाल एकीकरण को याद किया गया। कार्यक्रम में, बद्रीविशाल उमराव, डाक्टर सत्येन्द्र पटेल प्रखर, पुनीत वीर विक्रम, चंद्रभान यादव, मुकेश भाई पटेल, डाक्टर पवन पटेल, डाक्टर रवी पटेल, राजेश पाटिल, डाक्टर त्रिशूल सिंह, चेतन वर्मा, आदर्श पटेल, मोहित पटेल, हर्षित पटेल, राकेश सिंह, पटेल संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट के पी सिंह, सुनील उमराव, डाक्टर पी के सिंह सहित अनेक साथी मौजूद रहे।