फतेहपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी सुरक्षा स्वावलंबन व सम्मान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला अधिकारी अभिलाष त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन व लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की छात्राओं से नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये जिसका छात्राओं ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे वीमेन पावर लाइन महिला हेल्प लाइन पुलिस आपातकालीन सेवा के संदर्भ में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जब भी कुछ पाना होता है तो शक्ति की ही आराधना करते हैं। ज्ञान के लिए सरस्वती माँ, धन के लिए लक्ष्मी माँ और शक्ति के लिए दुर्गा व काली माँ की आराधना सनातन काल से करते आ रहे है। बालिकाओं और महिलाओं को अपनी छुपी हुई शक्ति को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम सृष्टि शुक्ला, महिमा गुप्ता, प्रिया यादव को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी को बेहतर प्रबंधन एवं प्रशासन परीक्षा परिणाम देने पर महर्षि शिक्षा संस्थान द्वारा विद्यालय को 251000/-नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।