फतेहपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर असोथर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विकास खण्ड परिसर में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े हुए संस्मरण को भी विस्तार से बताया गया और बच्चों को उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की भी बात कही गई तो वहीं मौजूद तमाम स्कूली बच्चों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े हुए तमाम प्रश्नों को भी पूछा जिनका वहां पर मौजूद लोगों ने बखूबी जवाब दिया। इस दौरान छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन के जुड़े हुए संस्मरण को सुनकर कहा कि वह सरदार पटेल को अपना आदर्श मानकर उनके बताए गए रास्ते पर चलेंगे। इस अवसर पर विश्वनाथ पाल खण्ड विकास अधिकारी असोथर, अशोक कुमार-एडीओ (पं०), आदेश श्रीवास्तव (ब्लॉक समनव्यक), सूर्य प्रकाश (लेखाकार), जय प्रकाश (कंप्यूटर ऑपरेटर), हसन अली जाफ़री (उर्दू अनुवादक), गुड्डू गुप्ता (आवास ऑपरेटर), विष्णु कुमार, मनोज कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।