न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा स्वयं के अपहरण तथा हत्या के प्रयास का षडयंत्र रचने वाले दो अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 04.10.2023 को दिनेश कुमार पुत्र स्व० ज्ञान सिंह निवासी ग्राम गोपियागंज थाना भरथना द्वारा थाना भरथना पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के ही 03 नामजद तथा 02 अज्ञात व्यक्ति उसके पुत्र को जबरदस्ती वैन में बैठाकर ले गये तथा उसको गोली मारकर घायल कर दिया । प्राप्त प्राथमिक शिकायत के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 287/23 धारा 364/511/307/506 भादवि पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साक्ष्य के क्रम में प्रचलित की गयी । इसी दौरान विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आये कि वादी मुकदमा के पुत्र तथा उसके भतीजे द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर स्वयं ही अपने अपहरण तथा हत्या करने के प्रयास का षडयंत्र रचा गया था । जिसके आधार पर मु0अ0स0 287/23 धारा 307/211/120बी भादवि0 में तरमीम किया गया । इसी के क्रम में पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयारत थी ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 31.10.2023 को थाना भरथना पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 287/23 धारा 307/211/120बी भादवि0 में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को गोपियागंज गांव के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा उक्त षडयंत्र रचने की घटना को स्वीकार किया गया तथा जिस तमंचे से उनके द्वारा फायर किया गया था उसको मल्हौली पुल के पास छिपाना बताया गया । अभियुक्तों की निशादेही पर 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. संजय कुमार उर्फ माण्डिया पुत्र दयाराम निवासी ग्राम गोपियागंज थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष । 2. अनुजकान्त पुत्र दिनेश कुमार निवासी गोपियागंज थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 287/23 धारा 307/211/120बी भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा
पुलिस टीम में निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना भरथना, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 कपिल भारती, है0का0 गजेन्द्र सिंह, है0का0 अजीत कुमार, का0 अमन मिश्रा, म0का0 टीना सिंह ।