सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में मानसिक स्वास्थ्य का आयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य का आयोजन किया गया
जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि हम तन से स्वस्थ रहना जानते हैं किंतु मन से स्वस्थ नहीं रह पा रहे हैं। मन से स्वस्थ रहने के लिए परिवार के साथ समय बिताए, फास्ट फूड खाने से बचें, प्रातः उठकर पहले योग की क्रिया करें इससे आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल ने आये हुए लोगों को मानसिक रोग से बचाव के तरीके बताये साथ ही मानसिक रोगियों का स्वास्थ परीक्षण कर उपचार किया गया। मरीजों की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी द्वारा निशुल्क दवा वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा व पंजीकरण अशोक कुमार व अनुपम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सभी ब्लॉकों में मानसिक स्वास्थ सेवाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे मरीज को मानसिक स्वास्थ लाभ प्राप्त हो रहा है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा डॉ दीपक यादव ने आई हुई जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने की टिप्स दिया। शिविर मे डॉ नरेंद्र विश्वकर्मा डॉ देवी चरण ने सामान्य मरीजों का उपचार किया। शिविर में राजेंद्र, शिवचरण, रामबाबू उपस्थित रहे।

संवाददाता-पूरन राय बांदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.