30 नवंबर तक यातायात जन जागरूकता के तहत कार्यक्रम होंगे आयोजित
75 चौकीदारों को एसपी ने साईकिल व टार्च की दी भेंट
हमीरपुर।यातायात जनजागरूकता माह नवम्बर के प्रथम दिवस पर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने विद्यालय की छात्रा से फीता कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से लगभग 350 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी।सभी को कभी यातायात नियम नही तोड़ेंगे की शपथ दिलाई।साथ ही उनसे अपेक्षा की आप अपने परिवार व आस-पड़ोस में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों/ सार्वजनिक स्थानों में 30 नवंबर तक इसी तरह के जागरूकता शिविर आयोजित कर जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाएंगे। जिससे आगामी समय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने उपस्थित छात्रों से यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे, सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने साईकिल व टार्च वितरण की।साथ ही उन्हें ग्रामों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जनता जागरूक करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली द्वारा मुख्यालय से लेकर कस्बों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा,क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, क्षेत्राधिकारी लाइन/ट्रैफिक, आरटीओ, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, यातायात प्रभारी हमीरपुर व अन्य संभ्रांत व्यक्ति व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।