विद्यालयवार, कक्षावार सामग्री वितरण करा ली जाय: डीएम

फतेहपुर । स्टेट एजुकेशनल एक्जीवमेंट सर्वे को सुचारू रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शासन की मंशानुरूप शिक्षा मंत्रालय एवं भारत सरकार एवं एनसीईआरटी द्वारा स्टेट एजुकेशनल एक्जीवमेंट सर्वे को टीम भावना के साथ समन्वय बनाकर सर्वे को मानक को ध्यान में रखकर कराया जाय। सर्वे की निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितो को दिए। सर्वे हेतु जनपद में 779 विद्यालय चयनित किए गए है, जिसमे कक्षा-3, कक्षा-6 कक्षा-9 के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमे कक्षा-3 के 285, कक्षा-6 के 370 एवं कक्षा-9 के 301 कुल-956 कक्षाओं के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयवार, कक्षावार सामग्री वितरण करा ली जाय। सर्वे के लिए चयनित अधिकारी/कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ सर्वे का कार्य पूरा कराए। सरकार द्वारा जो गाइड लाइन दी गई है, का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, डायट प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.