न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा शहर में लगनें वाले तिब्बती बाजार के विरोध के चलते आज सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह द्वारा स्थानीय व्यापारीयों को वार्ता के लिए बुलाया गया,उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल नें सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि तिब्बती बाजार, संडे बाजार के नाम पर बाहर के लोग आ कर स्थानीय व्यापारीयों के पेट पर लात मारनें का काम कर रहे हैं, इन लोगों का न तो टैक्स प्रक्रिया और न ही लेबर विभाग आदि विभाग से कोई लेना देना है,एक तरफ प्रशासन स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की बात करता है और दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारीयों के पैरों में पत्थर बांध दिया गया है, हम साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें नहीं खोल सकते,व्यापार करनें के लिए जीएसटी, लेबर एक्ट मे रजिस्ट्रेशन जरूरी है, कामर्शियल बिजली, महंगा हाऊस टैक्स, लेबर का खर्चा, आदि अनेक पाबंदियां लगा रक्खी हैं,दूसरी तरफ आनलाइन, तिब्बती बाजार, संडे बाजार आदि पर कोई पाबंदियां नहीं हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा नें कहा कि प्रशासन चाहे तो तिब्बती बाजार को इटावा प्रर्दशनी में लगवायें, और जितने दिन नुमाइश चलती है, उतने दिन तक बाजार चले।
रेडिमेड कपड़ा व्यापरी संघ के अध्यक्ष देव गुप्ता एंव उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेंद्र भारद्वाज नें बताया कि तिब्बती बाजारों में दिल्ली और लुधियाना से ही सामान आता है जहां से स्थानीय व्यापरी ले रहे हैं,इनमें कोई हैंडीक्राफ्ट कुल्लू, लद्दाख आदि से नहीं आता, केवल तिब्बत के नाम पर स्थानीय ग्राहकों को मूर्ख बनाया जाता है
सिटी मजिस्ट्रेट नें प्रतिनिधि मंडल के बात सुनकर आश्वासन दिया है कि दूसरे पक्ष से भी बात कर ठोस निष्कर्ष निकाला जायेगा।