टीवी के मरीजों को सीडीओ ने वितरित की पोषण सामग्री

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने रेडक्रास के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व डेंगू से बचाव के लिये भी कार्य करने के लिए कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार ने टीबी रोगियों को पोषण सामग्री स्वयं खाने व समय से दवा लेने के लिए कहा। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है जिन्हें उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री चना,गुड़,सत्तू,मूंगफली के दाने,बॉर्नवीटा दिया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन व रेडक्रास द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति आख्या चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वॉइस चेयरमैन डॉ0 रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह, गुरमीत सिंह व आजीवन सदस्य डॉ0 विनय अरोड़ा, पपिन्दर सिंह प्रधान गुरुद्वारा, डॉ0 वकील अहमद, डॉ0 कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, महेंद्र शुक्ल, वेदप्रकाश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, प्रवीण प्रसून, आनंद स्वरूप रस्तोगी, अमित गुप्त, गोरेलाल, टीबी चैंपियन कल्पना, राशिद, लक्ष्मी चन्द्र ओमर, अभिनव श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव, बृजकिशोर, ऐश्वर्या एडवोकेट सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.