ससुराल से मायके जा रही विवाहिता के बैग से रोडवेज बस में 30 हजार की नगदी गायब

महिला की शिकायत पर सुमेरपुर कस्बे में पुलिस ने यात्रियों की ली तलाशी
हमीरपुर। ससुराल से मायके जा रही विवाहिता के बैग से परिवहन निगम की बस से 30 हजार की नगदी निकल जाने पर महिला की शिकायत पर कस्बे के पशु बाजार के पास बस रोककर सघन तलाशी ली गई। लेकिन धनराशि नहीं बरामद हो सकी। बाद में महिला उसी बस मे सवार होकर मायके रवाना हो गई।
जालौन जिले के बागी कदौरा निवासी बसंती अपनी वृद्ध मां के साथ अपने मायके इमिलिया थाना मुस्करा जा रही थी। यह कदौरा से एक प्राइवेट बस में सवार होकर हमीरपुर पहुंची। यहां से वह किदवई नगर डिपो की महोबा जा रही बस में मौदहा के लिए सवार हुई। उसने बताया कि हमीरपुर से चलने के बाद जैसे ही उसने हैंडबैग को टिकट कटवाने के लिए रुपए निकालने के लिए खोला। तब पता चला कि बैग में रखे 30 हजार रुपये निकल गए है। उसने बस के चालक परिचालक को रुपए निकल जाने की बात बताई। तब चालक ने बस को सीधे सुमेरपुर थाने में रोककर पुलिस को सूचित किया। महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने बस में सवार लोगों की तलाशी ली। महिला के अनुसार उसके बैग में एक गड्डी 100 रुपये व एक गड्डी 200 रुपये की थी। पुलिस ने बस को कस्बे के पशु बाजार मैदान में खडी करवाकर यात्रियों की तलाशी ली। लेकिन रुपए नहीं बरामद हो सके।इससे महिला मायूस दिखी और उसी बस से ही मौदहा चली गई। लेकिन रुपए कहां पर निकले यह पता नहीं चल सका। साथ चल रही वृद्ध मां ने पुत्री के पास 30 हजार रुपये होना कबूल किया है। आशंका है कि यह धनराशि हमीरपुर में बस से उतरते अथवा चढ़ते समय निकल गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.