फिरौती के लिए अपहरण करने वाला 25,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 25,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से चोरी की गयी स्कूटी, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी अनुराग यादव पुत्र हरेन्द यादव द्वारा थाना इकदिल पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 15.11.2021 को गोविन्द राजपूत पुत्र टुडे सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हरेन्द्र यादव का अपहरण कर लिया गया तथा 02 लाख रुपये तथा 02 अंगूठी की मांग की गयी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 358/2021 धारा 364 A भादवि पंजीकृत किया गया । जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए थाना इकदिल पुलिस द्वारा पूर्व में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा प्रकाश में आये शेष वांछित अभियुक्त मुनेश यादव उर्फ दद्दा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित/ इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 01/02.11.2023 की रात्रि को एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि अपहरण व फिरौती के अभियोग में वांछित 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त मुनेश यादव उर्फ दद्दा पुत्र सरदार सिंह ग्वालियर बाईपास से भिण्ड जाने की फिराक में है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर बाइपास के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उसके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति को पैर में गोली लगने के उपरान्त उसे मानिकपुर बिशु गौशाला के पास से समय 21.55 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये । बरामद स्कूटी के संबंध में प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि उसके द्वारा यह स्कूटी दिल्ली राज्य से चोरी की गयी है । अभियुक्त थाना इकदिल से अपहरण एवं फिरौती के अभियोग में 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त भी है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 255/2023 धारा 307/411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. मुनेश यादव उर्फ दद्दा पुत्र सरदार सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना रम्पुरा जनपद जालौन उम्र 45 वर्ष । पंजीकृत अभियोग मे
मु0अ0सं0 255/2023 धारा 307/411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा अभियुक्त मुनेश यादव उर्फ दद्दा के आपराधिक इतिहास पूर्व से ही 14 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस टीम में प्रथम निरीक्षक तारिक खान प्रभारी एसओजी इटावा, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम । द्वितीय टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष इकदिल, उ0नि0 राजवीर सिंह, उ0नि0 नागेन्द सिंह, उ0नि0 करनवीर सिंह, हे0का0 कमल किशोर, हे0का0 विनय कुमार, हे0का0 इन्दल, का0 नितिन कुमार, का0 अमित कुमार,का0 सौरभ कुमार, का0 एलम सिंह, का0 अजय सिंह ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.