महिलाओं को नियमित लेनदेन व ऋण वापसी एवं लेख लेखा-जोखा आदि की विस्तृत जानकारी दी गई

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी भरथना/इटावा। शहरी क्षेत्र की महिलाओं को नेतृत्व क्षमता विकास एवं समूहों के सफल संचालन हेतु पंच सूत्र के अंतर्गत नियमित बैठकें, नियमित बचत, नियमित लेनदेन व ऋण वापसी एवं लेख लेखा-जोखा आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर के लोहिया नगर व यादव नगर मोहल्ले में डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भ संस्था प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक प्रेम कुमार शाक्य ने महिलाओं को समूह विकास के माध्यम से आंतरिक ऋण, पेनाल्टी, सरकार एवं बैंकों द्वारा किए जाने वाले सहयोग तथा पारदर्शी लेखा-जोखा, आवश्यक अभिलेख एवं उनके रखरखाव की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूह का सामाजिक एवं आर्थिक महत्व भी बताया। इस दौरान सिटी कोऑर्डिनेटर संध्या के अलावा बिहारी जी, बड़े पीर बाबा, स्मृति व मुक्तेश्वर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.