सीबीएसई ज़ोनल रोलर स्केटिंग में डीपीएस ने पांच गोल्ड के साथ 11 पदक जीते

गोल्ड जीतने वाले तीनों बच्चों ने नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।सीबीएसई जोनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग वर्ग के होनहार खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्ग में पांच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और चार कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना सिंह ने बताया 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक श्री आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल पटना बिहार में आयोजित इस जोनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न 165 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।प्रतियोगिता में डीपीएस इटावा की शिप्रा यादव ने 300 और 500 मीटर में दो गोल्ड, गुलशन बाबू ने 300 और 500 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते और अश्वपति यादव ने 1000 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम कर डीपीएस को पांच गोल्ड जिताये।देव यादव ने 1000 मीटर में और वेदांशी ने 300 मीटर में कुल दो सिल्वर मेडल जीते।इसी प्रकार छात्रा मीमांसा त्रिपाठी एवम वैष्णवी ने 1000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल, यथार्थ चंदेल और वेदांत यादव ने 300 मीटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल चार ब्रॉन्ज मेडल अपने स्कूल के नाम कर लिए।
इस प्रकार दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में कुल 11 मेडल जीते।इस तरह गोल्ड जीतने वाले शिप्रा यादव, गुलशन यादव और अश्वपति यादव ने रोलर स्केटिंग के नेशनल गेम्स के लिये क्वालीफाई भी कर लिया,अब ये तीनों एथलीट्स 24 से 26 नवंबर में गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल, गुरुग्राम में सीबीएसई रोलर स्केटिंग नेशनल गेम्स में दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विजयी छात्र- छात्राओं और उनके कोच भानू प्रताप सिंह के विद्यालय वापस लौटने पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव और प्रधानाचार्या भावना सिंह ने सभी बच्चों और उनके कोच को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी और नेशनल गेम्स के लिये शुभकामनायें दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.