कुरारा।उरई डिपो की रोडवेज बस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का कुरारा बस स्टैंड में उतरने के बाद उसका हैण्ड बैग बस में छूट गया। यात्रियों की जानकारी पर परिचालक ने बैग अपने पास रख लिया।पी आर बी की गाड़ी ने कुसमरा मोड के पास ओवर टेक कर महिला का बैग यात्रियों की मौजूदगी में ले गए।
सुबह साढ़े नौ बजे उरई डिपो की रोडवेज बस up 77 AN 0382 में सवार होकर यात्रा कर रही थी। कुरारा बस स्टैंड में उतर गई। उसका बैग बस में छूट गया। बगल में बैठे यात्री ने इसकी जानकारी परिचालक को दी। तथा परिचालक श्याम बिहारी ने बैग अपने पास रख लिया। बैग को लेने के लिए पीछे से पी आर बी 112 गाड़ी आई तथा कुसमरा मोड के पास बस को रोक लिया छूटे बैग के बारे में जानकारी ली।तब बस के परिचालक ने बैग अपने पास होने की बात बताई। उस बैग को यात्रियों की मौजूदगी में 112 के आरक्षी अतर सिंह, व आशुतोष सिंह को सौंप दिया। जिसमे कुछ नकद रुपए, एक मोबाइल फोन, तथा सोने चांदी के जेवरात रखे थे।जिनकी फोटो ग्राफी यात्रियों के सामने कराई गई।मौके पर घनश्याम , जगपाल, परशुराम , बउआ विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।