न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 03.11.2023 को थाना कमासिन पुलिस व एसओजी द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ है । गौरतलब हो कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग थाना कमासिन क्षेत्र के इटर्रा बार्डर के पास अवैध मादक पदार्थ लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने की योजना बना रहे हैं । सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे 80 किलो 400 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि वे उड़ीसा व बिहार से अवैध गांजा लाते हैं तथा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते हैं ।
अभियुक्तों के कब्जे से 80 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 02 कार (एक डिजायर व एक एस-क्रास), 05 मोबाइल फोन व 3050 रुपये नकद बरामद कर अभियुक्त 1. ननकू यादव पुत्र श्री भोला यादव निवासी सिकरी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. हरीश कुमार साहू पुत्र संतराम नि0 मोपका थाना सरकण्डी जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ 3. गोविन्द पुत्र चुनवाद यादव नि0 नहरा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध मु0अ0सं0- 246 /2023 धारा 8/20/29 NDPS थाना कमासिन जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. प्रभारी एसओजी श्री राकेश तिवारी व एसओजी टीम
2. थानाध्यक्ष कमासिन श्री संदीप सिंह व थाना कमासिन पुलिस टीम
ननकू यादव उपरोक्त का अपराधिक इतिहास – मु0अ0स0 83/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट में मामले विचाराधीन है।