पौष्टिक आहार लेना जरूरीः गौरीश राज 

समर्थ लर्निग एवं अवेयरनेस सेंटर से जुड़े किशोर किशोरियों की बैठक संपन्न
हमीरपुर। कुरारा ब्लाक के ग्राम खरौज में संचालित समर्थ लर्निग एवं अवेयरनेस सेंटर से जुड़े किशोर किशोरियों की बैठक में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक गौरीश राज पाल ने कहा पौष्टिक आहार लेना जरूरी है।
उन्होंने कहा हमारा खानपान ही स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें। स्कूल और आंगनबाड़ी से मिलने वाली आयरन की हरी नीली गोलियां  किशोरियां सप्ताह के एक दिन जरूर सेवन करें। यह टेबलेट उनके लिए फायदेमंद हैं। एनीमियां को सभी मिलकर हरा सकते है। उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बच्चों के जन्मजात रोगो के बारे मे बताया। कहा  यदि किसी का तालू चिपका हो, हाथपैर टेडे हों, दिल में छेद हों तो उनका निशुल्क उपचार एवं सर्जरी आदि की जाती हैं। इस दौरान कुमकुम ने वीडियो फिल्म दिखाकर जेंडर भेदभाव आदि पर चर्चा की। ज्योति, अर्चना, प्राशी, गोल्डी, रोशनी, आरतीवाई, प्राची, कलपना, शैल्जा, रीना, अंशिका, काजल, श्रीकान्ती, मुस्कान, पारूल, पूनम, करूण, सौरभ आदित्य आदि सहित एक सैकडा किशोर किशोरियो ने प्रतिभाग किया। वहीं नवीन ऑगनबाड़ी केन्द्र पर हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में  किशोरियों ने टीडी के टीके लगवाए। एएनम प्रतिभा सिह ने किशोरियों का टीकाकरण कर जानकारी दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.