मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धीमी प्रगति पर मौदहा व सुमेरपुर बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

हमीरपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बैठक में पात्र जोड़ों के चयन में धीमी प्रगति पर मौदहा व सुमेरपुर बीडीओ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने की निर्देश दिए।
कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को पात्र जोड़ों के चयन के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसे 10 नवंबर तक पूर्ण करें। योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा कुल 51000 की सहायता राशि का प्रावधान है। जिसमें 35000 लड़की के खाते में तथा 10000 के सामान जिसमें कपड़ा, बिछिया, पायल बर्तन दिया जाता है। तथा  6000 का कार्यक्रम आयोजन का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पात्र जोड़ों के चयन में प्रधानों, गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 25 अथवा 27 नवंबर को मुख्यालय के कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा राठ स्थित बीएनवी इंटर कॉलेज में आयोजित होंगे। दोनों स्थानों को मिलाकर 500 जोड़ों के सामुहिक विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक व समस्त बीडीओ, समस्त ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत ,समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.