फतेहपुर। उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक ने बताया कि कांग्रेस सभी 80 लोक सभा चुनाव मजबूती से मँहगाई, बेरोजगारी, अराजकता, मंहगी शिक्षा, महंगा इलाज, अन्याय, नफ़रत और शोषण से प्रभावित समाज की मूल समस्या के साथ साथ पड़ोसी देशो के साथ बने अविश्वास को बहाल करने की अलख जगाने की नीति पर चुनाव लडेगी। अल्पसंख्यक समुदाय इस बार अपने साथ सामाजिक सरोकार पर अनुसूचित जन समूह और पिछड़े वर्ग के साथ लेकर संविधानिक अधिकार हेतु कांग्रेस के साथ खड़ा हो चुका है। लखनऊ मे सम्पन्न राज्य स्तरीय सम्मेलन मे नीतिगत कदम उठाने पर यह बात कही। हक ने कहा कि लोगो मे राजनीतिक जागरुकता पैदा करने के लिए इन्ही लोगो के साथ तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारी और बूथ प्रबंधन का काम शुरू कर दिया गया है. लोगो मे एक विश्वास ने जन्म ले लिया है कि हर तरह की मौजूद समस्यायें कांग्रेस पार्टी ही रामबाण साबित होगी। दोहरी नीति मे सांगठनिक विस्तार, कांग्रेस की आवश्यकता, युवाओ और वरिष्ठ नागरिक के बीच राजनीतिक बोध से बदलाव के लिए संविधान लोकतन्त्र मे विश्वास केंद्र पर खड़े होने की जरूरत बताई जायेगी। इसीलिए 6 से 11 नवम्बर तक चाय के साथ कांग्रेस की बात अभियान। हर रोज़ ज़िला और शहर कमेटी मुस्लिम बाहुल मुहल्लों में 10-10 चाय की दुकानों पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाले बैनर के साथ चर्चा करेंगे। 7 नवम्बर को बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर हर ज़िले में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण। 9 नवम्बर इक़बाल जयन्ती के अवसर पर (अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस) पर मदरसों में तराना सारे जहाँ से अच्छा का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा। 11 नवम्बर मौलाना आज़ाद जयन्ती पर हर ज़िले में 25 मदरसा शिक्षकों को मौलाना आज़ाद प्रशस्तिपत्र उनके घर जाकर देना है।