फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के हस्वा कस्बे में स्थित रानी तालाब के समीप 25 वर्षीय युवक का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के कटियार जनपद थानां रातोरा के कुरना गाँव निवासी निर्मल ऋषि का 25 वर्षीय पुत्र सुधीर और सुजीत अपने प्रांत के लगभग तीन दर्जन साथियों के साथ चार माह से रेलवे ठेकेदार रामरतन के साथ जनपद के थरियांव थानां क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेसन के समीप रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा था। आज सुबह सुधीर का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर थरियांव सीओ प्रगति यादव एवं थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण सिंह व हसवा चैकी इंचार्ज विकास सिंह मौके पर पहुँच कर शव की जांच पड़ताल किया। पुलिस मृतक के साथियों से पुछताछ कर रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही लोगो मे चर्चा रही की कल सभी मजदूरों को ठेकेदार ने मजदूरी का पैसा दिया तो हस्वा कस्बे में मजदूरों ने खरीदारी करने के बाद शराब ठेके पर शराब भी पिया और नशे में झूमते हुए कस्बे से बाहर निकल गए। सायद सुधीर को नशा ज़्यादा हो गया रहा होगा वह रास्ते मे सुनसान जगह गिर गया। और रात की ठंड उसकी मौत की वजह हो सकती है। वही ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता आपस में शराबियों में झगड़ा हुआ हो और मार पीट हो गई हो। क्योंकि मृतक के चेहरे में चोट के निशान मिले है। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम एवं सीओ प्रगति यादव ने घटनास्थल का पड़ताल करते हुए सड़क किनारे चांद के मकान में सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने के लिए पहूंच कर पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा हसवा कस्बे के शराब ठेकेदार से सीओ ने पुछताछ करते हुए जानकारी लिया। ठेकेदार ने सीओ को बताया कि रात लगभग 8 बजे काफी संख्या चार से पांच लोगों के भीड़ में आए और शराब लेकर चले गए। मौके पर एस आई यशकरन सिंह का कहना है कि मजदूर अधिक शराब पीने से रोड में गिरने की वजह से गिट्टियों के निशान है। जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी।