फतेहपुर। आज एफसीआई मोदी ग्राउंड में पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा हसवा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष हसवा नवनीत शुक्ला व महामंत्री हर्षित के तत्वाधान में किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच अटेवा मास्टर इलेवन और दबंग अटेवियंस के बीच खेला गया। दबंग अटेवियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित12 ओवरों में 118 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अटेवा मास्टर्स इलेवन के प्रांशू द्विवेदी ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच जिता दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेंद्र वर्मा रहे जिन्होंने 63 रन बनाए व दो विकेट झटके। दूसरा मैच अटेवा स्टार इलेवन और अटेवा वारियर्स के बीच खेला गया। अटेवा स्टार इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में रितेश यादव के शानदार शतक 112 रनों की तूफानी पारी के कारण 168 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अटेवा वारियर्स महज 97 रनों पर आलआउट हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रितेश यादव रहे। फाइनल मुकाबला अटेवा स्टार इलेवन व अटेवा मास्टर इलेवन के बीच खेला गया। अटेवा मास्टर इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अटेवा स्टार इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 129 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में अटेवा मास्टर इलेवन महज 119 रन ही बना सकी। अटेवा स्टार इलेवन ने 10 रनों से मैच जीतकर अटेवा हसवा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच आशीष यादव रहे जिन्होंने 29 रन बनाए तथा दो विकेट झटके। मैन आफ द सीरीज रितेश यादव रहे। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय, जिला महामंत्री महेंद्र मौर्य, मुकेश मौर्य, अमिताभ यादव, सचिन, अतुल, आलोक चंद्र, अखंड, राहुल दीक्षित, देवेंद्र द्विवेदी, कुलदीप, मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा आदि सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।