क्षत्रिय कल्याण परिषद का दशहरा मिलन कार्यक्रम संपन्न

समाज को संगठित एवं शिक्षित बनाएं – गंगा सिंह
सुमेरपुर। कस्बे के शिव मैरिज लाइन में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के दशहरा मिलन कार्यक्रम में शस्त्र एवं अश्व पूजन के उपरांत संपन्न हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने का आवाहन किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा आयोजित दशहरा मिलन कार्यक्रम में शस्त्र एवं अश्व पूजन के बाद आयोजित विचार गोष्ठी को परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक गंगा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होने की जरूरत है। जब तक समाज संगठित और शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता दिलीप सिंह ने कहा कि समाज तभी मजबूत और संगठित होगा जब शिक्षित होगा। इसलिए समाज को शिक्षित करने में विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा में बेटे और बेटी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। गोष्ठी को आईजी रणजीत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार, लल्ला सिंह चंदेल, भाजपा नेता शिवशंकर सिंह खन्ना, राजा सूबेदार सिंह चौहान, प्रदेश सचिव जयकरण सिंह, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल, युवा जिलाध्यक्ष समर प्रताप सिंह ने संबोधित किया। संचालन बुंदेलखंड प्रभारी शशिप्रताप सिंह ने किया। विचार गोष्ठी में क्षत्रिय समाज के सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे
Leave A Reply

Your email address will not be published.