सर्वे कराकर दिव्यांगजनों को किया जाए चिन्हितः डीएम

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में दिव्यांग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सर्वे कराकर दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जाए। साथ ही सभी दिव्यांगजनों का मिशन मोड में कैम्प लगाकर व सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील के ब्लॉको के दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड भी निर्गत किया जाए। इसके लिए जो भी कागजात जरूरी है, का भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों की फैमिली आईडी/राशन कार्ड नहीं बने है, के कारण पेंशन स्कीम से वंचित हो गए है, को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द फैमिली आईडी खंड विकास अधिकारी को बनवाने के निर्देश दिए। इसकी निगरानी मुख्य विकास अधिकारी स्वयं करेंगे साथ ही चैहट्टा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल से संतृप्त किया जाय, साथ ही जो भी दिव्यांगजन है उनको सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाओ से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि जो दिव्यांगजन 18 वर्ष या उससे ऊपर के हैं एवं वोटर आई०डी० कार्ड नहीं बना है उन सभी का फार्म-06 भरवाकर वोटर आई०डी० कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे साथ जिन दिव्यांगजनों के वोटर आईडी में दिव्यांगता प्रदर्शित नहीं है उनका फार्मदृभरवाया जाय। जिससे दिव्यांगजन द्वारा अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जनसुनवाई के समय दिव्यांगजन को प्राथमिकता दिया जाना सुनिश्चित करते हुए व्हीलचेयर की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं में दिव्यांगजनों को वरीयता दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दिव्यांग महिलाओं एवं पुरूषों के भी स्वयं सहायता समूह बनाये जाए, जिससे उन्हें स्वावलम्बन के रास्ते पर अग्रसर किया जा सके। उन्होंने दिव्यांग बन्धुओं की समस्याओं को सुनने के साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए कहा। दिव्यांग बन्धु की बैठक त्रैमासिक स्तर पर न होकर अब प्रत्येक माह बैठक आहूत की जाए। बैठक में जनसेवक अमरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, परियोजना निदेशक(जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) शेषमणी सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.