यातायात रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

कुरारा। कस्बे में यातायात पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं कस्बे में रैली निकाल कर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
कस्बे के राजकीय इंटर कालेज में यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया। वहीं ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने कहा आपके माता-पिता दो पहिया वाहन से सफर कर रहे हैं तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, अगर फोर व्हीलर से जा रहे हैं तो सीटबेल्ट जरूर लगाएं। वहीं स्पीड ब्रेकर में गाड़ी धीमी कर ही निकलें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात घनश्याम सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने पर दुर्घटनाएं कम होंगी। लोग सुरक्षित पहुच सकेंगे। इसके बाद यातायात पुलिस ने विद्यालय के बच्चों के साथ हमीरपुर कालपी हाईवे में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा के नारे लगाए। इस मौके पर टीएसआई हरवेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार व अन्य अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.