न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा में 1 अक्टूबर को अपने दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बकरी चराने को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया था। और इस दौरान इसने अपने दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जहां कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। और घटना के बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।
मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा गांव से 1 अक्टूबर को सामने आया था। जहां पर इस गांव के रहने वाले एक श्यामबरन नाम के युवक को उसके ही पड़ोस के रहने वाले उसके दोस्त रामचंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में श्यामबरन को उसके परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इसे कानपुर रेफर कर दिया था। और कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद से हत्यारोपी रामचंद्र फरार चल रहा था। जिसे आज जसपुरा थाने की पुलिस ने सिकहुला गांव के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बकरी चराने को लेकर इनका विवाद हो गया था और रामचंद्र ने अपने दोस्त श्यामबरन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। जिससे उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।