बॉलीवुड:बुरी तरह फेल हुईं ‘यूटी 69’ सहित ये फिल्में: लियो और 12वीं फेल का कुछ ऐसा है हाल दलपति विजय और संजय दत्त की ‘लियो’ 19 अक्तूबर को भारत में रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। हालांकि, अब इसकी कमाई घटने लगी है। फिल्म ने 18वें दिन (तीसरे रविवार) को 4.50 करोड़ रुपये कमाए। मगर, सोमवार की इसकी कमाई में अच्छी खासी कमी आई है। संभव है कि वीकडेज के कारण ऐसा हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 19वें दिन (सोमवार को) ‘लियो’ ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए और इसका कुल कारोबार अब 331 करोड़ रुपये हो चुका है।
विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने रविवार को (18वें दिन) 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मगर, सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हालांकि, काफी पसंद किया जा रहा है। सिर्फ पांच करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट के अनुसार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को (19वें दिन) ’12वीं फेल’ ने 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 23.00 करोड़ रुपये है।
सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी और कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ ने 27 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। मगर, शुरुआत से ही इस फिल्म की हालत खस्ता चल रही है। चौथे दिन से ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 11वें दिन (सोमवार) को ‘तेजस’ ने सिर्फ सात लाख रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार अब तक सिर्फ 5.9 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा है।
तीन नवंबर 2023 को एक साथ छह फिल्मों ने दस्तक दी थी। इन फिल्मों के नाम हैं- ‘द लेडी किलर’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘हुकुस बुकुस’, ‘आंख मिचौली’, ‘लकीरें’ और ‘यूटी 69’। कमाई के मामले में सारी फिल्मों की हालत चरमराई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा की ‘यूटी 69’ फिल्म ने चौथे दिन (फर्स्ट मंडे) को सिर्फ 10 लाख रुपये का कारोबार ही किया है। वहीं फिल्म ‘आंख मिचोली’ भी पहले सोमवार की परीक्षा में दम तोड़ चुकी है, चौथे दिन फिल्म ने 28 लाख रुपये का कारोबार किया। बाकी फिल्में भी बहुत कम सिनेमाघरों में लगी हैं।