आबकारी टीम ने दो ग्रामो में दविशे देकर शराब भट्टियां पकडी,दो गिरफ्तार

-31लीटर कच्ची शराब बरामद कर डेढ कुंटल लहन नष्ट किया
हमीरपुर।अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध आबकारी आयुक्त  द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम  मे जिला आबकारी अधिकारी  के निर्देशन में आज आबकारी निरीक्षको के नेतृत्व में टीमों ने मौदहा तहसील के दो ग्रामो में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों में दविश देकर 31लीटर कच्ची शराब  व डेढ कुंटल लहन नष्ट करने की कार्यवाही की। जिससे अवैध शराब भट्टी संचालकों में हड़कंप मच गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 (मौदहा )एबं  प्रवर्तन-1 चित्रकूट धाम के साथ मय अधीनस्थ स्टाफ के थाना मौदहा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम तिलरस  में दबिश दी गई।दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची  शराब बरामद की गई वही दूसरे  ग्राम भुलसी करमा थोक थाना  सिसोलर में  21 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ लगभग 150 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गयाl जिसमें  02 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत  कर आबकारी अधिनियम की सुंसगत  धाराओं में  कार्यबाही की गई l  जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.