डीपीआरओ ने समीक्षा बैठक में लगाई फटकार

प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक पूर्ण हो अधूरे कार्य
सुमेरपुर। ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर सभी के पेंच कसते हुए कहा कि पंचायतों में मजदूरों की कमी नहीं है। लिहाजा 31 दिसंबर तक प्रस्तावित कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि 15 वें वित्त की किस्त का ऑडिट सही न होने पर रोक दिया गया है।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, तकनीकी सहायक,रोजगार सेवकों आदि को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यों को प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि ऑडिट का कार्य पूर्ण न होने पर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत की 15 वें वित्त की किस्त को केंद्र सरकार ने रोक दिया है। समीक्षा बैठक में डीडीओ/प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मनीष कौशिक, एपीओ मनरेगा विकास चंद्र, लेखाकार इमरान खान, रामसेवक वर्मा, मनोज गुप्ता, अमित तिवारी, सोनाली सचान, ओमप्रकाश प्रजापति, अमित कुमार, स्वामी शर्मा, साधना सिंह, अनामिका पांडेय सहित अन्य ब्लाक  कर्मी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.