मांगों को लेकर रोडवेज वर्कशॉप में धरना
फतेहपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा रोडवेज वर्कशॉप में धरना दिया गया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर इन लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा परिवहन निगम के कारोबार में निजी क्षेत्र की अनियंत्रित भागीदारी के कई निर्णय लेकर निगम के निजीकरण जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। इन लोगों ने इसका विरोध किया इसके साथ ही तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें इन लोगों ने कहा की संविदा चालकों परिचालकों के पारिश्रमिक में बाजार महंगाई के दृष्टिगत समुचित बढ़ोतरी की जाए। कॉविड-19 अवधि में मृतक कार्मिकों सहित समस्त मृतक कर्मचारियों के आश्रित को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए। प्रदेश से बाहर के स्थान पर तैनाद कार्मिकों का भी मकान किराया भत्ता पुनरीक्षित दरों पर भुगतान किया जाए। वर्तमान सामूहिक वीमा योजना व कर्मचारी कल्याण कोष योजना और अधिक लाभदायक बनाने के उद्देश्य से उनके स्वरूप पर पुनर्विचार किया जाए। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर हो रहे अनियंत्रित अवैध संचालन पर प्रभावी रोक लगाई जाए। निगम द्वारा क्रय की जा रही नई चेचिसो पर शीघ्र बस बॉडी निर्माण कराकर उन्हें बस बेडे़ में जोड़ा जाए। इस अवसर पर बीएस बाजपेई, राजवीर सिंह,जयचंद्र प्रकाश,गिरीश चंद्र मिश्र, शांति भूषण मिश्रा, पीयूष पाठक, विजय मिश्रा, राकेश कुमार, रोशन लाल, विजय शंकर यादव, प्रेम शंकर, चंद्र किशोर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।