सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर उठाई आवाज

फतेहपुर। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि यह सफाई कर्मी फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थानों में तैनात हैं। यह लोग लगातार थानों व चैकियों में सफाई का काम करते चले आ रहे हैं। वर्तमान समय में इन्हें मासिक पारिश्रमिक 1200 दिया जा रहा है। जिससे प्रार्थी गणों का जीवन यापन नहीं हो पा रहा है। इन लोगों ने मांग किया की सफाई कर्मी पद पर उनके कार्य स्थल पर नियमितीकरण किया जाए। पारिश्रमिक का भुगतान उनके खाते पर नियमित रूप से प्रतिमाह किया जाए। इनका कार्य का समय निर्धारित किया जाए। इन लोगों ने जिलाधिकारी से अपनी मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार कल्याणपुर, शिवकुमार सुल्तानपुर घोष, रामदेवी जहानाबाद, मुलमा अमोली, संतोष जाफरगंज, सुनीता देवी राधा नगर, करन मलवां, छेद्दी देवी चांदपुर, दीपू गाजीपुर, पूजा हरिहरगंज, अशोक थरियांव, रजोल बकेवर, कुसुम खागा, महावीर मुसाफा, धर्मेंद्र कुमार किशनपुर, सुरेश औंग, सन्नो सदर महिला थाना, रवि कोतवाली बिंदकी सहित तमाम अलग-अलग थाना व चैकियों के सफाई कर्मी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान इन लोगों ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत भारती से भी मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.