गुलाबी गैंग की महिलाओं ने जिला पूर्ति कार्यालय का किया घेराव

फतेहपुर। यमुना कटरी क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों को सरकारी राशन की दुकान गलत जगह पर आवंटित होने पर काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची सैकडों की संख्या में महिलाओं ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया। जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने हंगामा काटा। महिलाओं ने कहा कि असोथर ब्लाक के अढ़ावल गांव में अन्नपूर्णा सरकारी राशन की दुकान को हटाकर एक छोटे से मजरे गन्धुवा डेरा में आवंटन कर दिया गया है। जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि राशन लेने के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि जिस जगह पर राशन की दुकान का आवंटन किया गया है। उस गांव की आबादी दो सौ भी नहीं। और जिस जगह से हटाया गया है वहां पर हजारों लोग रहते हैं। वहां पर राशन की दुकान होनी चाहिए। जहां पर आबादी ज्यादा है लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण एक व्यक्ति को खुश करने के लिए गलत जगह पर राशन की दुकान का आवंटन किया है। विरोध प्रदर्शन के बाद जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का निदान होता तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर सुनीता सिंह, नीलम देवी, ममता सिंह, सावित्री देवी, अमिता सिंह, गीता, शांति देवी, शन्नो, उर्मिला, आशा सिंह, राम देवी, गोमती देवी, सुमन, कमला, सुशील, नरेश सहित तमाम संगठन की महिला और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.